
जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई प्रेस क्लब के तत्वावधान में आज शिल्पी व साहित्यकार इंद्रेश्वर पेगु द्वारा रचित ‘मन और चिंता’ नामक पुस्तक का विमोचन जोनाई के पार्किंग प्लेस के नासरसुक अकुम के प्रांगण में किया गया। जिसमें सभा का संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौतम पेगु ने किया।
‘मन और चिंता’ नामक पुस्तक का विमोचन जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रताप चंद पाव ने किया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुरकंग सेलेक महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ हरकांत पेगु ने ‘मन और चिंता’ नामक उक्त पुस्तक के बारे में कहा कि मन बहुत ही चंचल होता है थोड़ी देर में ही अंतरिक्ष तो कही और चला जाता है और कभी नहीं करने वाला कार्य को भी करा देता है। चिंता को ले लिया जाय तो आजकल के बच्चे और युवा मोबाइल में 24 घंटे तक व्यस्त रहते हैं। यह बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है।
इस सभा में स्वास्थ्य विभाग के अवकाश प्राप्त डॉ जीवन चंद्र दलै, महकमा के वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष राखेश्वर पायेंग, जोनाई बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ खगेश्वर पेगु, जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विषय शिक्षक अंजना तायुंग, साहित्यकार डॉ पवित्र पेगु सहित कई वरिष्ठ नागरिक और प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Comment here
You must be logged in to post a comment.