राज्य

The Burning Train: दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस बनी आग का गोला

देहरादूनः उत्तराखंड (Uttarakhand) में शनिवार को दिल्ली-देहरादून (Delhi-Dehradun) शताब्दी एक्सप्रेस (Satabdi Express) के एक डिब्बे में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा कोच कुछ ही समय में जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही कि समय रहते सभी यात्रियों को डिब्बे से सुरक्षित निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना […]

देहरादूनः उत्तराखंड (Uttarakhand) में शनिवार को दिल्ली-देहरादून (Delhi-Dehradun) शताब्दी एक्सप्रेस (Satabdi Express) के एक डिब्बे में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा कोच कुछ ही समय में जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही कि समय रहते सभी यात्रियों को डिब्बे से सुरक्षित निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे के बाद राईवाला और कांसरो रेलखंड पर हुई।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, ‘‘दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के सी-4 डिब्बे में आज शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कांसरो रेलखंड के पास यह हादसा हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ ही देर में आग ने कोच को पूरी तरह अपने लपेटे में ले लिया। कोच की खिड़कियों से आग की लपटें उठने लगीं।

ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। रेलवे के मुताबिक हादसे के बाद जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

Comment here