लखीमपुर (असम): देश के 75वें स्वाधीनता दिवस के आयोजन को लेकर आज जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान की अध्यक्षता में एक सभा सम्पन्न हुई। जिला उपायुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न सभा मे जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा आरक्षी अधीक्षक, सामरिक और अर्द्ध सामरिक वाहिनी के प्रतिनिधि, मुक्ति योद्धा सम्मेलन के प्रतिनिधि विभिन्न राजनीतिक दल, संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समागत स्वाधीनता दिवस के आयोजन के विषय मे विस्तार से चर्चा की गई।
कोविड-19 का कहर सम्पूर्ण रूप से खत्म नहीं होने की मौजूदा हालात के मद्देनजर इस बार भी नीति नियमों का पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस आयोजन किये जाने के विषय मे उपायुक्त ने अवगत किया। दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन किये जाने के लिए यथासमय तैयारी पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों को उनकी जिम्मेदारी दी गई।
मौजूदा प्रतिकूल परिस्थिति को देखते हुए इस बार के स्वाधीनता दिवस परेड में सिर्फ आरक्षी, सामरिक व अर्द्ध सामरिक वाहिनी को ही शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया।
सभा मे जिले के आरक्षी अधीक्षक वेदान्त माधव राजखोवा ने सुरक्षा हेतु की जाने वाली व्यवस्था के विषय मे विस्तार से बताया और आम नागरिकों से सहयोग पाने की कामना की। आज की इस सभा मे जिले के उन्नयन आयुक्त मनोज कुमार बरुवा, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनोरमा मरांग, सर्किल ऑफिसर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.