लखीमपुर (असम): पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन मंडल ‘ग’ की एक सभा कल जूम प्लेटफार्म के माध्यम से सम्पन्न हुई, जिसमें 8 शाखाएँ उपस्थित थी। 3 घंटे तक चली इस सभा में मारवाड़ी सम्मेलन-शीलापथार के पवन जैन व मारवाड़ी सम्मेलन, महिला शाखा – लखीमपुर की उर्मिला दिनोदिया के नेतृत्व में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ पाठ करवाया गया। दोनों शाखाओं के अध्यक्ष को शपंथ पाठ प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने करवाया।
लखीमपुर महिला शाखा के उपाध्यक्ष रंजु बाकलीवाल, सरोज मालपानी, सचिव सुषमा लखोटिया, कोषाध्यंक्ष किरण बजाज व संयुक्त सचिव संगिता पटवारी व सीलापथार शाखा में उपाध्यक्ष के रूप में निरंजन कर्वा, सचिव सूरज अग्रवाल, सह सचिव पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा को प्रांतीय महामंत्री अशोक अग्रवाल ने शपथ दिलवांई। कार्यकारिणी सदस्य शीलापथार से दिनेश जैन, सुरेश शर्मा, विमल राठी, पियुष सैनी, दिलीप बांठीया, अशोक हैमानी व लखीमपुर महिला से लीला सर्राफ, तारा महेश्वरी, संतोष बजाज, कमला हरलालका, बिन्दु गिड़िया, मंजु तापंड़िया, राधिका तापड़िया, रूची पटवारी, संगिता शर्मा व सीमा शाह को मंडलीय उपाध्यक्ष छत्तर सिंह गिड़िया ने शपथ दिलवाई।
सभा के प्रांरंभ में सभा की अध्यक्षता करते हुए छत्तर सिंहं गिड़िया ने प्रांतीय पदाधिकारीगण, व सभी शाखा के पदाधिकारिंयो का स्वागत करते हुए अपना वक्तव्य रखा। सभा को प्रान्तीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलिया, प्रान्तीय महामंत्री अशोक अग्रवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री किशन जालान, प्रांतीय उपाध्यक्ष- मुख्यालय अरूण अग्रवाल, साहित्यसृजन संयोजक उमेश खंडेलवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक जैन, राजकुमार सर्राफ, मा. युवा मंच के महामंत्री राज चैधरी ने संगठन, समाज व वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज की स्थिति पर अपना व्यक्तव्य रखते हुए चर्चा में अंश ग्रहण किया। शीलापथार शाखा के अध्यक्ष अनील जैन, अध्यक्ष पवन जैन व लखीमपुर महिला अध्यक्षा उर्मिला दिनोदिया, कमल शर्मा धेमाजी शाखाध्यंक्ष, कविता सिंघानिया धेमाजी महिला शाखाध्यक्षा, सीलापथार शाखध्यक्षा स्वाति मुन्दड़ा आदि कई पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य रखे। राजकुमार सर्राफ ने बड़ी कुशलता से कार्यक्रम का संचालन किया। दुर्गादत्त राठी मंडलीय सह सचिव के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सभाध्यक्ष ने सभा समाप्ति की घोषणा की।
Comment here
You must be logged in to post a comment.