जोनाई: महकमा के बाहिर जोनाई आंचलिक छात्र संघ की नवम द्वि-वार्षिक अधिवेशन रविवार को बेरामिलन हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें अधिवेशन का झंडा बाहिर जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष मेदिनी दलै ने फहराया और शहीद तर्पण चन्द्र बरुवा ने किया। जिसमें सभा की अध्यक्षता बाहिर जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष मेदिनी दलै ने किया। जिसमें केंद्रीय समिति और जिला और महकमा समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उक्त सभा में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। नवगठित समिति में सलाहकार के रूप में दिलीप कुटुम , रंजीत बसुमतारी , मेदिनी दलै, चंद कांत बरुवा , पलाश सैकिया को दायित्व दिया गया है।बाहिर जोनाई आंचलिक समिति की नई समिति में अध्यक्ष के तौर पर मन्टु सोनवाल , उपाध्यक्ष-विश्वजीत सैकिया ,चंदन सरेन ,नवजीत बरा , अतुल बरुवा और जोनाली दत्त , सचिव दिपेन नरह , सह-सचिव -प्रमोद सोनवाल , देवाशीष गोगोई ,देबेन सरेन, मुन सुतिया और रिंकुमणि गोगोई, शिक्षा विभाग के सचिव मिनाली कुंवर , प्रचार सचिव- हरिका सारह , वित्त सचिव- मृगम सारह , सांस्कृतिक सचिव-पम्पी बरुवा , तथ्य सचिव- नित्यानंद रोय, साहित्य सचिव-किरण कुमार सैकिया , क्रीडा सचिव-दुखिन वैश्य , कार्यालय सचिव -विष्णु बरदलै , मुख्य सांगठनिक सचिव – लखी नंदन सोनवाल , सांगठनिक सचिव- सत्यजीत बरदलै ,गितीमणि बरुवा , राजेश कर्मकार ,शिव कर्मकार ,विश्वजीत पामे ,तरुण सैकिया ,धन मेस , पवित्र बरदलै लखीराम टुदै ,सोनजनी बरदलै और कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर गगन कर्मकार , लोहित बरा,नयन बरुवा को दायित्व अर्पण किया गया है।
उक्त सभा में अखिल असम छात्र संघ की केन्द्रीय समिति के सांगठनिक सचिव मन्टुराज बरुवा , कार्यकारिणी सदस्य राजीव गोगोई , धेमाजी जिला समिति की अध्यक्ष दीपक शर्मा , मुख्य सांगठनिक सचिव दिलीप कुटुम,जोनाई महकमा समिति के अध्यक्ष रंजीत बसुमतारी सहित जिला समिति, महकमा समिति और विभिन्न आंचलिक समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उक्त सभा में ओरियामघाट से माजुली तक तटबंध का निर्माण अतिशीघ्र कराने ,वैज्ञानिक पद्धति से बाहिर जोनाई के बाढ़ और भु-कटाव की समस्या की स्थाई सामाधान ,पोसा वनांचल को राष्ट्रीय अभ्यारण्य के रूप में घोषणा करना , बाहिर जोनाई में एक महाविद्यालय की स्थापना करना आदि सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सभा में लिए गए।
Comment here
You must be logged in to post a comment.