लखीमपुर (असम): कल संक्रमण की संख्या में कमी हुई थी और लोगों ने राहत की सांस ली थी, पर आज इसमे बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में आज संक्रमण के कुल 148 मामले सामने आए है। इनमे से 32 को चिकित्सालय में भेजा गया और शेष 116 को होम आइसोलेसन में रखा गया है। दूसरी तरफ आज चिकित्सालय के 24 और होम आइसोलेसन में रह रहे 93 लोगो को संक्रमण से मुक्त पाया गया। जिले में फिलहाल 1340 संक्रमित व्यक्ति चिकित्साधीन हैं और अब तक 2053 लोगों ने स्वस्थ होकर कॅरोना को मात दे दी है। इस समय 69 व्यक्ति ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। आज एक व्यक्ति की मौत हुई है।इस तरह अब तक कुल 45 लोगो की जान जा चुकी है।
आज 2816 लोगो की रेपिड एंटीजेन टेस्ट और 856 लोगो की आर टी पी सी आर टेस्ट की गई।अब तक इन दोनों टेस्ट के तहत क्रमशः 88404 और 8620 टेस्ट की जा चुकी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.