जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 515 से होकर तीन नंबर राजाखाना बालीजान की ओर जाने वाली पथमार्ग पर स्थित रेलवे लाइन के दोनों ओर रेल विभाग द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे करने से उक्त गांव के नाराज लोगों ने आज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आज रात भर के अन्दर पथमार्ग के मरम्मत करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर रात भर में उक्त पथमार्ग पर बनाये गये गड्ढे को नही भरा जाता हैं तो कल गुवाहाटी से मुरकंगसेलेक आने वाली लाचित एक्सप्रेस ट्रेन को राजाखाना में रोक दिया जायेगा।
स्थानीय लोगो ने बताया कि तीन नंबर राजखन्ना गांव के समीप स्थित रेलवे लाइन के दोनों तरफ रेल विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोगों ने आज जेसीबी से बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो गई हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के विकराल रूप धारण करने के समय में रेल विभाग के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देना मानव अधिकार का उल्लंघन व अन्याय हैं। साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने सरकार व रेल विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
लोगों का कहना हैं कि अगर सरकार को इस अंचल के करीब 10 गांवों के लगभग 15 हजार लोगों कि जरुरत नहीं है तो हम लोगों को भी ट्रेन की कोई जरूरत नहीं है और पथमार्ग पर बनाये गये गढ़्ढ़ों को भरने की मांग करते हुए कहा कि रेल विभाग कल सुबह आने वाले लाचित एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने की घटना के लिये सरकार और रेल विभाग की जिम्मेवारी होगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.