लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित दो व्यक्ति के मरने की खबर है और वायरस संक्रमण के 103 नए मामले सामने आये हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक जिले के 9,586 व्यक्ति संक्रमित हुए है और इनमे से 8,754 स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 734 है। आज के दिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 127 है। जिले का रिकवरी रेट 91.32 प्रतिशत और आज का पोजिटिविटी दर .89 प्रतिशत। जबकि टोटल पोजिटिविटी रेट 2.78 प्रतिशत है। संक्रमितों में 18 ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है। संक्रमित लोगों में 250 होम आइसोलेसन में और बाकी चिकित्सालय तथा विभिन्न कोविड केयर सेंटर में चिकित्साधीन हैं। जिले में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है। जिले की मृत्यु दर 1.02 प्रतिशत है। आज 1,1182 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 137 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे क्रमशः 98 और 5 लोग पोजिटिव पाए गए।
आज जिले के 69 टीकाकरण केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविशिल्ड की 15,500 वेक्सिन दी गई थी। जिसमे उत्तर लखीमपुर शहर के 10 केंद्र भी शामिल हैं। इनमे 2350 वैक्सीन दी गई थी।
तीन संगठनों के टीकाकरण केंद्र से 290 लोग लाभान्वित
मारवारी सम्मलेन, जन सेवा और हिभावि परिषद् द्वारा शंकरदेव शिशु निकेतन में 300 वेक्सिन दी गई थी। यदपि 300 कूपन दिए गए थे पर 10 व्यक्ति आये ही नहीं वैक्सीन लेने के बाद कुछ आते नहीं जबकि कुछ लोग बहुत देर से आते है जिसके चलते आयोजकों में से 15 लोगों का समय जाया होता है। आयोजकों की तरफ से सभी वैक्सीन लेने के इच्छुक लोगो से अनुरोध किया गया है कि वे सुबह 9 बजे आकर कूपन ले लें और 12 बजे के पहले वैक्सीन लेने के लिए आ जाएं। तीनों संगठनो के करीब 20 लोगों ने भीषण गर्मी की अनदेखी कर अपनी सेवा सुबह 9 बजे से 4 बजे तक दी। कल 23 जुलाई को भी 300 व्यक्ति वैक्सीन ले सकेंगे !
इस शिविर के आयोजन के स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीन लोजिस्टिक एंड कोल्ड चौन मैनेजर गौतम भराली, उनके कार्यालय के अधिकारी तथा उनकी टीम का शुरू से ही पूर्ण सहयोग मिल रहा हैं जिसके लिए आयोजकों ने उन सभी के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
जिला ग्रंथागार में मारवारी युवा मंच द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर के लिए 500 और सर्वेश्वर बरुवा हिंदी स्कूल में भोजपुरी परिषद् द्वारा लगाये जा रहे शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग से 300 वैक्सीन दी गई थी। मंच के शिविर में सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ और कुल 600 लोगों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज दी गई। शिविर के सफल संचालन में मंच के 45 युवा कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया। कल 23 जुलाई को भी इस शिविर में 500 लोग वैक्सीन ले सकेंगे। अब तक मंच द्वारा लगाये जा रहे शिविर से 4,590 लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.