धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के सदर थाना के प्रांगण में आज पुलिस अधीक्षक रंजन भुंञा ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें महकमे के पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै और थाना प्रभारी प्रसन्न सोनवाल उपस्थित थे। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रंजन भुंञा ने कहा कि महकमा पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के सहयोग से दो दिनों के अंदर दो ड्रग्स विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। कल 14 ग्राम ड्रग्स के साथ ही उदयपुर गांव निवासी टुटु बोरा को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद आज रुवाद दुलुंग गांव निवासी की टायर की दुकान में छिपाकर रखे गये 15 ग्राम ड्रग्स के साथ दीपक मिली नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किया गया ड्रग्स का बाजार में मूल्य 20 लाख रुपए बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति ड्रग्स के संदर्भ में किसी प्रकार की शिकायत हो तो सीधे पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर सकता है। शिकायतकर्ता का नाम पता पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा। साथ ही पुलिस अध्ीाक्षक ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के अंदर 100 ग्राम से अधिक हिरोइन ड्रग्स जब्त करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.