जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई पुलिस सदर थानांतर्गत गाली शिकारी से आज पुलिस ने एक अभियान चलाकर नशीली सामाग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जोनाई के नाहर गेजेरा गांव के निवासी पुर्ण दलै (पिता हनुमंत दलै) और जोनाई के नाहरबांदना गांव के निवासी राज पेगु (पिता जग्रनाथ पेगू) नामक दोनों को गाली शिकारी से गिरफ्तार किया है।
जोनाई थाना के उप निरीक्षक आरआर दास ने बताया की आज पुलिस दल और स्थानीय टीएमपीके संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से गाली शिकारी से पुर्ण दलै और राज पेगु नामक ड्रग्स व्यवसायी के पास से गांजा 150 ग्राम, तीन कफ सीरप की बोतल, इंजेक्शन दो नग, चिलम तीन नग आदि सामान जब्त किया गया है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.