राज्य

किराया वृद्धि के निर्णय को वापस लेंः केआरएसएस

लखीमपुरः मोटर परिवहन संस्था द्वारा  कोविड 19 की दुहाई देकर स्वेच्छा से किराये में 50 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने के निर्णय को लेकर अपनी असंतुष्टि जाहिर की है कोच राजबंशी संग्राम समिति की केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष रूप  ज्योति दत्त ने। संवाद माध्यम के लिए जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दत्त ने कहा है […]

लखीमपुरः मोटर परिवहन संस्था द्वारा  कोविड 19 की दुहाई देकर स्वेच्छा से किराये में 50 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने के निर्णय को लेकर अपनी असंतुष्टि जाहिर की है कोच राजबंशी संग्राम समिति की केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष रूप  ज्योति दत्त ने। संवाद माध्यम के लिए जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दत्त ने कहा है कि मोटर परिवहन संस्था तथा बस मालिक द्वारा अपनी मर्जी से किराये में 50 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने का निर्णय किसी कारण से स्वीकार्य नहीं है। करोना महामारी ने राज्य के सभी श्रेणी के लोगों को आर्थिक दृष्टि से पूर्ण रूप से विध्वस्त कर दिया है। इस विषम परिस्थिति में मोटर परिवहन संस्था और बस मालिक द्वारा स्वेच्छा से किराये में वृद्धि किया जाना सर्वथा अनुचित है। उल्लेख योग्य है कि कुछ महीने पहले ही परिवहन संस्था ने किराये में 30 प्रतिशत की वृद्धि कर लोगो पर आर्थिक प्रहार किया था। फिर दुबारा कोरोना का बहाना बना कर किराये में 50 प्रतिशत की वृद्धि करना अमानवीय है। के आर एस  एस ने विज्ञप्ति के जरिये मोटर परिवहन संस्था और बस मालिक उभय पक्षों से किराये में वृद्धि किये जाने के निर्णय को वापस लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि 50 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देने की क्षमता निर्धन और मध्यम श्रेणी के लोगों में नहीं है। कोच राजबंशी संग्राम समिति ने आर्थिक विपदा के इस समय में किराये में वृद्धि नहीं करने का आह्वान किया है।

लखीमपुर जिले में संक्रमण के 22 नये मामले
पिछले 24 घंटो के दौरान लखीमपुर जिले में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आये हैं जबकि 44 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। आज किसी संक्रमित व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है हांलाकि अब तक  इस महामारी ने 113 लोगो की जान ले ली है। आज 3494 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 105 आर टी पी सी आर टेस्ट किये गए जिनमे क्रमश 21 और 1 व्यक्ति पोजिटिव मिला है। अब तक जिले के 11568 व्यक्ति संक्रमण के शिकार हो चुके है पर इनमे से 11189 लोगों ने करोना पर जीत भी हासिल की है। इस समय जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 266 है।

Comment here