राज्य

युवक ने दो युवतियों पर धारदार हथियार से किया हमला, गंभीर हालत मे दोनों अस्पताल में भर्ती

जोनाईः इतिहास के पन्नों में दर्ज लैला-मजनू, हीर-रांझा, सोहनी-महिवाल, रोमियो-जुलियट आदि के किस्से आज भी अक्सर लोगों को सुनने को मिलते रहते हैं। प्रेमी युगल आज भी इनका अनुसरण करने मे गर्व महसूस करते हैं। लेकिन आज के युग में प्रेम की परिभाषा ही बदल गई है और आए दिन अलग-अलग तरह के किस्से सुनने […]

जोनाईः इतिहास के पन्नों में दर्ज लैला-मजनू, हीर-रांझा, सोहनी-महिवाल, रोमियो-जुलियट आदि के किस्से आज भी अक्सर लोगों को सुनने को मिलते रहते हैं। प्रेमी युगल आज भी इनका अनुसरण करने मे गर्व महसूस करते हैं। लेकिन आज के युग में प्रेम की परिभाषा ही बदल गई है और आए दिन अलग-अलग तरह के किस्से सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही वाक्या गत 21 अगस्त को धेमाजी शहर के असम राज्यिक परिवहन निगम बस स्टैंड के नजदीक दोपहर को हुआ। दिन-दहाड़े इस तरह की घटना ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, धेमाजी शहर के असम राज्यिक परिवहन निगम बस स्टैंड के नजदीक मरीधल कालेज के लाइब्रेरी विभाग के कर्मचारी के रुप में कार्यरत रिन्टु शर्मा ने मरीधल कालेज की दो छात्रा नंदिता सैकिया और कश्मिना दत्त को धारदार हथियार से गंभीर रुप से घायल कर दिया। पहले से घात लगाकर बैठा आरोपी रिन्टु शर्मा घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। 

स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से आरोपी युवक रिन्टु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पश्चात तत्काल दोनो युवतियों को धेमाजी सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। धेमाजी चिकित्सालय के डाक्टरों ने दोनो युवती की बिगड़ती हालत को देखकर असम चिकित्सा महाविद्यालय में रेफर कर दिया। इस घटना के बाद अंचल मे भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगो ने रिन्टु शर्मा को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

Comment here