लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर योगी सरकार सजग है। जिसके वलते प्रदेश में एक ओर पीकू नीकू की स्थापना संग बेड का विस्तार तेजी से किया जा रहा है वहीं ऑक्सीजन प्लांट तेजी से चालू किए जा रहे हैं। बता दें कि यूपी पहला ऐसा प्रदेश है जहां इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जा रहे हैं। यूपी में अब तक 282 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं वहीं 15 अगस्त तक 552 प्लांट की स्थापना की कार्रवाई तेजी से चल रही है। प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। शुक्रवार को अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, महोबा, पीलीभीत, प्रतापगढ़ और सीतापुर जनपद में बीते कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। यूपी में रोजाना ढाई लाख से अधिक टेस्ट किए जा रहें हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 50 हजार 39 कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसमें महज 41 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इस बीच 79 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी और रिकवरी रेट 98.6 फीसदी दर्ज की गई जो दूसरे प्रदेशों से कहीं बेहतर है।
53 जिलों में नहीं मिला संक्रमण का एक भी केस
पिछले 24 घंटों में हुई टेस्टिंग में 53 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 22 जनपदों में इकाई अंक में ही मरीजों की पुष्टि हुई। सक्रिय केसो के मामले में यूपी की स्थिति बेहतर है एक्टिव कोविड केस की संख्या 619 है। अब तक 06 करोड़ 69 लाख 67 हजार 783 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बता दें कि प्रदेश में कम होते केस के बीच भी टेस्टिंग की रफ्तार को कम नहीं किया गया है बल्कि तेजी से टेस्टिंग की जा रही है।
पांच करोड़ 31 लाख वैक्सिनेशन की दी जा चुकी डोज
प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण एक मजबूत हथियार साबित हुआ है। यूपी पहला ऐसा राज्य है जिसने अब तक 05 करोड़ 31 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.