उत्तर प्रदेश

हाथरस में पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

हाथरसः पुलिस अधिक्षक हाथरस विनीत जयसवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतू हाथरस पुलिस द्वारा चलाये जा अभियान में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस को 3 शातिर बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का सामान और असलाह बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों […]

हाथरसः पुलिस अधिक्षक हाथरस विनीत जयसवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतू हाथरस पुलिस द्वारा चलाये जा अभियान में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस को 3 शातिर बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का सामान और असलाह बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। थाना पुलिस के अनुसार, जल्द ही घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 

थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हमवीर सिंह, नंनकिशोर और भूपेन्द्र सिंह उर्फ भोला है। उनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण, मोबाइल फोन, ₹10,000 कैश, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व अवैध-असलाह कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हाथरस गेट पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

Comment here