लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घने कोहरे के चलते ये हादसा हुआ। एक्सिडेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधौलिया गांव से एक परिवार बालाजी मेहंदीपुर दर्शन के लिए जा रहा था। कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम पहुंची ही थी कि यह भीषण हादसा हो गया। हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण कार चालक रोड़ पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया और कार एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये।
कार में सवार ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भइयालाल, कलिया खेडा निवासी सोनू यादव पुत्र नेमीलाल यादव, प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, सतेन्द्र यादव पुत्र गोपी यादव, सूरज पुत्र अभिमन्यु, मोहित पुत्र राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सप्रेस वे यह भीषण हादसा देख राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मेडिकल कॉलेज में पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.