लखनऊः आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद कुल सक्रिय मामलों में देश में उत्तर प्रदेश 21 वें नंबर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में केरल में 15,600, महाराष्ट्र में 9,558, तमिलनाडु में 3,367, आंध्र प्रदेश 3,166 और कर्नाटक में 2743 नए केस मिले हैं। जबकि करीब सवा दो माह से रोज केस घटते जा रहे हैं।
यूपी में एक्टिव केस घटकर 1789 हुए हैं। सरकार ने कासगंज और अलीगढ़ में एग्रेसिव टेस्टिंग को जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय इन दोनों जिलों के जन प्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन को दिया है। उन्होंने जनपद के लोगों से संयम और जागरूकता के क्रम को सतत बनाए रखने के लिये कहा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.