उत्तर प्रदेश

Amroha Cow Row: संदिग्ध परिस्थितियों में 50 गायों की मौत, CM Yogi ने दिए जांच के आदेश

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गुरुवार को एक गौशाला में कथित तौर पर जहरीला चारा खाने से 50 से अधिक गायों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य बीमार हो गई। घटना जिले के संथालपुर गौशाला की है।

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले में 50 गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पूरा मामला हसनपुर क्षेत्र में एक गोआश्रय स्थल का है, जहां अचानक गायों की तबीयत बिगड़ने लगी और करीब 50 गायों की मौत हो गई, जबकि कई गाय बीमार हैं।

सांथलपुर की गोशाला में कुल 188 पशु पंजीकृत हैं। गोशाला में काम करने वाले श्रमिकों ने चारा विक्रेता से चारा खरीदा था और उसी चारे को काटकर खिलाने के बाद गाय बीमार पड़ने लगीं और कई गायों की मौत हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक गोआश्रय स्थल के प्रबंधन ने एक व्यक्ति से चारा खरीदा था जिसे पशुओं ने खाया और वे बीमार पड़ने लगीं, जिसके बाद व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गोआश्रय स्थल के प्रभारी और ग्राम विकास अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

डीएम ने पशु चिकित्सकों को गायों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जांच के आदेश दिए हैं और मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है।