
अयोध्याः जिले के पत्रकार पाटेश्वरी सिंह पर मंगलवार की देर शाम जानलेवा हमला किया गया। वह मार्केट से सब्जी लेकर अपनी मोटरसाईकिल से घर लौट रहे थे। उनका कहना है कि स्कार्पियो पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया। वह अपनी बाईक के साथ नीचे गिर गये। तभी उन बदमाशों ने लाठी और लोहे की रॉड से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पीट-पीटकर उन्हें मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। उनका कहना है कि वो बदमाश उन्हें मार डालना चाहते थे। लेकिन, शोर-शराबा सुनकर इलाके के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े तब जाकर बदमाशों ने उन्हें छोड़ा और वहां से भाग निकले।
नाजुक हालत में पत्रकार को जिला अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। पत्रकार पाटेश्वरी सिंह कोतवाली नगर क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी में रहते हैं। घटना की सूचना पर नगर कोतवाल सुरेश कुमार पांडे चौकी प्रभारी सिविल लाइन ने पहुंचकर जिला चिकित्सालय में जानकारी हांसिल की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Comment here
You must be logged in to post a comment.