गोरखपुर: भोजपुरी फिल्म स्टॉर (Bhojpuri Film Star) और गोरखपुर (Gorakhpur) से भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के रैप सांग…यूपी में सब बा.. को आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) में रिलीज किया।
इसके पूर्व रवि किशन के इस रैप सांग का टीजर रिलीज हुआ था। सोशल मीडिया पर इसका टीजर और पोस्टर पहले से ही छाया हुआ है। इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। रिलीज के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। ऐसे गीत इन उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने में सहायक होंगे। यह जरूरी है ताकि प्रदेश के बारे में बाहर के लोगों की धारणा बदल सके।
गीत में योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र है- ‘जे कब्बो ना रहल अब बा…यूपी में सब बा।’ इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, गरीबों को राशन जैसी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है। अयोध्या, राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा है। वीडियो में गायक रवि किशन भगवा धारण किए हुए अपने अंदाज में हर-हर महादेव का उद्घोष करते नजर आ रहे हैं।
रवि किशन ने बताया कि इसका संगीत काफी पसंद किया जा रहा है। भाजपा और रवि किशन से जुड़े लोगों को काफी समय से इसका इंतजार था। उन्होंने बताया कि आज शनिवार से इसे सोशल मीडिया के जरिए आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।