लखनऊ: विधानसभा चुनाव-2022 से पहले शुरू की गई विकास यात्राओं के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कानपुर को 556 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के डीएवी खेल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में जो परिवर्तन और विकास हुआ है, उससे देशभर में प्रदेश और कानपुर के सामने पहचान का संकट खत्म हो गया है।
दंगे के लिए जाना जाने वाला प्रदेश अब नई पहचान के साथ सामने आया है। मुख्यमंत्री ने सपा सहित सभी विपक्षी दलों पर भी जमकर प्रहार किया। कहा कि माफियाओं और लुटेरों ने देश के औद्योगिक नगरी की पहचान खत्म कर दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पूरा प्रदेश दंगा और अपराध बहुल प्रदेश के रूप में जाना जाता था।
कानपुर दंगों के साथ लगातार खत्म हो रहे औद्योगिक संस्थानों वाले शहर के रूप में भी गिना जाने लगा था, लेकिन अब यह शहर मेट्रो, डिफेंस कॉरिडोर, रिंग रोड, प्रदूषण मुक्त गंगा और लेदर क्लस्टर के रूप में फिर से अपनी पहचान पाने लगा है। अपराधियों और दंगाइयों से प्रदेश मुक्त हो रहा है। जो बचे हैं, वे बचने नहीं पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया पूरी दुनिया में यह उदाहरण बन गया है कि कोरोना काल में यूपी में 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। इसकी वजह यह है कि उत्तर प्रदेश अपराधी और माफिया मुक्त हुआ है। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवान सभी के मन से अपराधियाें का डर खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जिन परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, उसमें तकनीक संस्थानों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
आईआईटी कानपुर, एचबीटीयू कानपुर और एकेटीयू लखनऊ की भूमिका सराहनीय है। योगी ने कहा कि नए भारत का उत्तर प्रदेश विकसित हो रहा है। इससे पूर्व उन्होंने 45 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि, किसान सम्मान निधि योजना सहित कई सात योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, राज्यसभा सांसद बृजलाल, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण व सभी विधायक मौजूद रहे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.