उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने मंच से माफियाओं, अपराधियों और विपक्षियों को ललकारा

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के मंच से जहां एक ओर अन्नप्राशन योजना के तहत बच्चों को गोद में लेकर पुचकार और दुलार रहे थे तो उसी मंच से माफियाओं, अपराधियों और विपक्षियों को ललकारा भी। मुख्यमंत्री मनीष गुप्ता कांड को लेकर विपक्षियों की राजनीति से बेहद खफा नजर आए। यही वजह है कि […]

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के मंच से जहां एक ओर अन्नप्राशन योजना के तहत बच्चों को गोद में लेकर पुचकार और दुलार रहे थे तो उसी मंच से माफियाओं, अपराधियों और विपक्षियों को ललकारा भी। मुख्यमंत्री मनीष गुप्ता कांड को लेकर विपक्षियों की राजनीति से बेहद खफा नजर आए।

यही वजह है कि उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दूसरे विपक्षी नेताओं का परिचय देने के लिए सौ-सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली जैसे जुमले को इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता को भला होते देख परेशानी होती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का उनसे पहले आकर मनीष के परिजनों से मिलना भी मुख्यमंत्री को अच्छा नहीं लगा।

उन्होंने इशारों, इशारों में कानपुर की जनता को यह बताने की कोशिश की कि भाजपा की सत्ता में ही चैन की सांस लेना संभव है, बाकी तो लुटेरों की सरकार रही है। कहा पिछली सरकार में जितनी भी नौकरियां दी गई सब में नियुक्ति पत्र से पहले एक परिवार ने जमकर वसूली की।

मुख्यमंत्री ने कानपुर के जनप्रतिनधियों में भी मंच से जोश भरा। कहा कि महानगर में पिछले साढ़े चार साल में जो कुछ परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उसमें उनकी पार्टी के जनप्रतिनिधियों की विशेष भूमिका है। उन्होंने सांसद पचौरी के मंत्री काल की ओडीओपी योजना को याद किया, औद्योगिक निवेश में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की भूमिका सराही।

आर्यनगर, सीसामऊ और छावनी के प्रभारी पूर्व डीजीपी बृजलाल की भी प्रशंसा की। एमएलसी सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, उपेंद्र पासवान, भगवती सागर, महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण की भी सराहना की।

Comment here