लखनऊः प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण नाइट कर्फ्यू जारी है। लेकिन, जन्माष्टमी के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाइट कर्फ्यू में छूट दी है। योगी सरकार ने सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नाइट कर्फ्यू में छूट देने की घोषण की है। हालांकि, कोविड प्रोटोकॉल के साथ विशेष छूट दी गई है। त्योहार के बाद फिर से, मंगलवार की रात से नाइट कर्फ्यू जारी हो जाएगा। राज्य में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह छूट दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी में जन्माष्टमी के कारण नाइट कर्फ्यू में विशेष छूट दी गई है। राज्य में आज सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नाइट कर्फ्यू में छूट मिलेगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सभी जिलों के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों आदेश जारी कर दिए गए हैं।जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में निर्धारित लोगों की सीमा में छूट रहेगी। सरकार ने सभी पुलिस लाइन और कारागारों में जन्माष्टमी को बड़े स्तर पर मनाने का आदेश दिया है। साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने को कहा है। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.