लखनऊ: पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई को आयेगें। जहां वो अलग-अलग 400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने वाले हैं। वाराणसी में होने वाला इस साल का प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा होगा। इसके साथ ही साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी गुरुवार को ही बिगुल फूंकने वाले हैं। पीएम मोदी के वाराणसी आने से पहले ही CM योगी मंगलवार को काशी पहुंचे। इस दौरान CM योगी ने एक-एक कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया। वहीं अन्नपूर्णा मंदिर भी पहुंचकर दर्शन और पूजन किया। आपको बता दें कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से पीएम मोदी के प्रोटोकाल में विश्वनाथ मंदिर जाने का कार्यक्रम फिलहाल नहीं है।
CM योगी का हेलिकाप्टर मंगलवार की दोपहर 12.45 बजे बीएचयू के आईटी ग्राउंड पर उतरा। यही पर पीएम मोदी की जनसभा होनी है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी पदाधिकारी भी मौके पर स्वागत करने पहुंचे। आईटी ग्राउंड से निकलकर मुख्यमंत्री का काफिला MCH विंग पहुंचा। आईटी ग्राउंड पर पीएम का संबोधन और प्रमुख उद्घाटन और शिलान्यास का आयोजन होना है। सीएम ने यहां पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर तैयारी को देखने के लिए रवाना हो गए।
इसके बाद वह सिगरा की ओर रवाना हो गए और रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। यहां से सीएम योगी पहले विश्वनाथ मंदिर और उसके बाद अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.