उत्तर प्रदेश

राम मंदिर के साथ नई अयोध्या का निर्माण: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के साथ नई अयोध्या का निर्माण हो रहा है। पांच सदी के इंतजार के बाद बीते वर्ष पांच अगस्त को राम मंदिर के निर्माण की देशा में पहल हुई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या के विकास की 138 करोड़ की 17 […]

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के साथ नई अयोध्या का निर्माण हो रहा है। पांच सदी के इंतजार के बाद बीते वर्ष पांच अगस्त को राम मंदिर के निर्माण की देशा में पहल हुई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या के विकास की 138 करोड़ की 17 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं। इसके अलावा 3136 करोड़ की परियोजनाओं पर काम हो रहा है और 8568 करोड़ की परियोजनाओं का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो रहा है।मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना का शुभारम्भ करने के लिए बसवरिया मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक वतरण केंद्र के कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे ये। उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रथम लहर में माह अप्रैल से नवम्बर 2020 तक व दूसरी लहर में मई 2021 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 88 हजार सार्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्रों पर 15 करोड़ परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2021 तक चलने अभियान में प्रथम तीन माह मई, जून और जुलाई का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कुशल निर्देशन में प्रदेश में ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट व टीका का वृहद अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक छह करोड़ 67 लाख लोगों का टेस्ट करके पाजिटिव लोगों का उपचार केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। प्रदेश में पांच करोड़ 27 लाख का टीकाकरण कराया जा चुका है।
रामलला का दर्शन कर आरती उतारी

रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गये भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन कर अतीत की स्मृतियों को जीवंत कर दिया। इस मौके पर उन्होंने रामलला की आरती भी उतारी। मुख्यमंत्री ने मंदिर मॉडल का पहली बार पूजन कर निर्माण जल्द पूरा होने की मंगलकामना की।

Comment here