उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज होंगे मेरठ में, जानिये क्या है उनका कार्यक्रम

लखनऊः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ दौरे पर रहेंगे, जहां वह मेरठ-हापुड़ रेलमार्ग 04 लेन उपरिगामी सेतु का नामकरण तथा मेरठ मण्डल की लोक निर्माण/राजकीय निर्माण निगम/सेतुनिगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 2 बजकर 25 […]

लखनऊः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ दौरे पर रहेंगे, जहां वह मेरठ-हापुड़ रेलमार्ग 04 लेन उपरिगामी सेतु का नामकरण तथा मेरठ मण्डल की लोक निर्माण/राजकीय निर्माण निगम/सेतुनिगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 2 बजकर 25 मिनट पर वह संवाददाताओं को संबोधित करेंगे। प्रेसवार्ता के बाद मौर्य जी गुडविन होटल, हरिद्वार बाईपास रॉड मेरठ पर भाजपा के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग सैनी समाज द्वारा स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

दिनांक 30 सितम्बर, 2021 का कार्यक्रम निम्नवत् हैः-

जनपद – मेरठ

प्रथम कार्यक्रम

समय – 12.30 बजे

स्थल – अमर उजाला लिमिटेड 164/1 मोहकमपुर, दिल्ली रोड मेरठ

कार्यक्रम – मेरठ-हापुड़ रेलमार्ग 04 लेन उपरिगामी सेतु का नामकरण एवं उद्बोधन

सम्पर्क सूत्र श्री राजीव सिंह, सम्पादक, अमर उजाला, 8954886304

द्वितीय कार्यक्रम

समय – 13.15 बजे

स्थान – सर्किट हाउस, मेरठ

कार्यक्रम – मेरठ मण्डल की लोक निर्माण/राजकीय निर्माण निगम/सेतुनिगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

तदोपरांत

पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद

सम्पर्क सूत्र – श्री विमल शर्मा, जिलाध्यक्ष,9837035448

तदोपरांत

 विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक

तदैव

14.25 बजे,  प्रेसवार्ता

तृतीय कार्यक्रम

समय- 15.15 बजे

स्थान- गुडविन होटल, हरिद्वार बाईपास रॉड मेरठ

कार्यक्रम-भाजपा के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग सैनी समाज द्वारा स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि

Comment here