उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गृह जनपद कौशांबी का दौरा किया

नई दिल्लीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज गृह जनपद कौशांबी का दौरा किया। कौशांबी में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘गृह जनपद कौशांबी में आगमन पर सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री माननीय विनोद सोनकर जी, मा0 जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी जी, मा0 जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। आप सभी के स्नेह के लिए आभार प्रकट करता हूं।’’

इस अवसर पर उन्होंने अपने परमपूज्य पिताजी स्व0 श्याम लाल मौर्य जी की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, हमारे प्रेरणा पुंज, मार्गदर्शक एवं निस्वार्थ रूप से समाज की सेवा के लिए सदैव प्रेरित करने वाले परमपूज्य पिताजी स्व0 श्याम लाल मौर्य जी की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’
 
मौर्या जी ने आगे कहा, ‘‘आपके विचार, कार्य व व्यक्तित्व समाज सेवा के लिए हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।’’ आज परमपूज्य पिताजी स्व0 श्याम लाल मौर्य जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात अपनी पूज्य माता जी का मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूज्य बाबूजी के पुण्य स्मृति में आदरणीय माता श्रीमती धनपति देवी मौर्य जी के पावन सानिध्य में क्षेत्रीय दिव्यांग जनों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरण किया गया।

उसके बाद उन्होंने जनपद कौशांबी के निज निवास सिराथू में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव में उपस्थित होकर उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर, जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी, विधायक गणश्री लालबहादुर, विधायक शीतल पटेल, विधायक संजय गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Comment here