सुल्तानपुरः पुलिस ने 110 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी और थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र के लोहंगी गांव स्थित शिवकुमार सिंह के पोल्ट्रीफार्म के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदित्य मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण देव मिश्र निवासी कुट्टा, थाना धनपतगंज बताया। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक विकास गौतम, कांस्टेबल आसिम मलिक, सुंदर सिंह औऱ आंनद यादव ने मुख्य भूमिका निभाई। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.