उत्तर प्रदेश

इंटरनेट से गुप्त रोग की दवा मंगवाना पड़ा महंगा, खाते से उड़ गए 95 हजार

गुप्त रोग (Venereal disease) की दवा इंटरनेट पर खोजना एक युवक को महंगा पड़ गया। दरअसल, इंटरनेट पर मिले नंबरों पर बातचीत के बाद उसने दवा के मंगवाने के लिए रुपये भेज दिये। जब दवा नहीं मिली तो पता चला कि ठगी हो गई है। युवक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर […]

गुप्त रोग (Venereal disease) की दवा इंटरनेट पर खोजना एक युवक को महंगा पड़ गया। दरअसल, इंटरनेट पर मिले नंबरों पर बातचीत के बाद उसने दवा के मंगवाने के लिए रुपये भेज दिये। जब दवा नहीं मिली तो पता चला कि ठगी हो गई है। युवक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की छानबीन साइबर क्राइम सेल भी कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय बख्शी का तालाब, लखनऊ का रहने वाला एक युवक गुप्त बीमारी से कई माह से परेशान था। युवक ने इंटरनेट पर गुप्त रोग (Gupt Rog) की दवा और डॉक्टर की जानकारी के लिए सर्च किया तो उसे एक कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर मिला। जहां उसने फोन कर अपनी बीमारी के बारे में बताया। फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि उसका इलाज कर हो जाएगा। अगर फायदा नहीं हुआ तो पूरा पैसा भी वापस हो जाएगा।

युवक को कस्टमर केयर से बातचीत के बाद भरोसा हो गया। फोन रिसीव करने वाले ने एक खाते का नंबर देकर उसमे फीस कर 4999 रुपये डालने को कहा और दो दिन के अंदर दवा डिलीवर हो जाने की बात कही। चार दिन तक दवा न पहुंचने पर युवक ने दोबारा उस नंबर पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने युवक को झांसे में लेकर खाते की जानकारी ली और एक लिंक भेजा। उसके बाद ओटीपी पूछकर कई बार में खाते से 95 हजार रुपये उड़ा दिए। रुपये निकलने का मैसेज देखकर युवक के होश उड़ गए। युवक ने जब कॉल सेंटर पर दोबारा फोन मिलाया तो स्विच आफ था। इसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज करवाया।