उत्तर प्रदेश

UP के तीर्थस्थलों में शराबबंदी लागू, Mathura व Ayodhya में एक्शन शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीर्थस्थलों वाले नगरों में शराबबंदी (Prohibition) लागू कर दी गई है। इसके तहत मथुरा (Mathura) और अयोध्या (Ayodhya) में शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है। जिस दुकानों को पहले से लाइसेंस दिया गया था, उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके पहले तीर्थस्थलों में मांस बेचने पर भी बैन लगाया जा चुका है।

यह जानकारी प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दी।अयोध्या में होने वाली पंच कोसी परिक्रमा जो लगभग 1500 स्क्वायर मीटर में होती है वहां पर पूर्ण रूप से शराब बंदी कर दी गई है।

यूपी सरकार का कहना है कि तीर्थ स्थलों के आसपास क्षेत्रों में शराब पीना और शराब को बेचना पूर्णता प्रतिबंधित कर देना चाहिए। इसी कड़ी में अब योगी सरकार ने नए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

अग्रवाल ने कहा कि मथुरा के 22 वार्डों में भी शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित (Liquor ban) कर दिया गया है। अगर इस इलाके में कोई दुकान है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि जिसकी पहचान विश्व स्तर पर है, लिहाजा ऐसी जगह पर शराब पीना या बेचा जाना उचित नहीं है।