उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 115 जोड़ों का सामूहिक विवाह

लखनऊ: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रदर्शनी पंडाल में रविवार को भव्य समारोह आयोजित करके 115 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इनमें नौ जोड़े मुस्लिम वर्ग के होने से उनका निकाह कराया गया। सभी जोड़ों पर प्रदर्शनी पंडाल के मंच से भरथना विधायक सावित्री कठेरिया व अन्य अतिथियों तथा अधिकारियों ने जमकर […]

लखनऊ: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रदर्शनी पंडाल में रविवार को भव्य समारोह आयोजित करके 115 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इनमें नौ जोड़े मुस्लिम वर्ग के होने से उनका निकाह कराया गया। सभी जोड़ों पर प्रदर्शनी पंडाल के मंच से भरथना विधायक सावित्री कठेरिया व अन्य अतिथियों तथा अधिकारियों ने जमकर पुष्पवर्षा करके सुनहरे भविष्य का आशीर्वाद दिया।

इस दौरान बैंडबाजों की मधुर धुन पर जोड़ों के स्वजन थिरकते नजर आए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का शुभारंभ 2017 के अक्टूबर माह में किया था तब से हर साल करीब दो सैकड़ा गरीब वर्ग की कन्याओं के सामूहिक विवाह इस योजना के अंतर्गत हो रहे हैं। शुरूआती दौर में शासन 35 हजार रुपये व्यय करता था, अब एक कन्या पर 51 हजार रुपये व्यय कर रहा है। जनपद में 2021-22 में 225 कन्याओं के सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत एक करोड़ 14 लाख 75 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

150 कन्याओं के विवाह कराने की तैयारी की गई थी लेकिन 115 कन्याओं के आवेदनों का सत्यापन होने पर इतने जोड़ों का सामूहिक विवाह प्रदर्शनी पंडाल में कराया गया। इसमें सबसे ज्यादा ब्लाक महेवा से 29, ताखा से 22, बसरेहर से 15, भरथना से 12, सैफई से 11, बढ़पुरा से नौ, जसवंतनगर से सात तथा चकरनगर से महज एक जबकि नगरपालिका सदर से तीन, भरथना से दो जबकि नगर पंचायत इकदिल, बकेवर तथा लखना से एक-एक जोड़े का विवाह कराया गया। इस तरह जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से 106 जबकि शहरी निकाय क्षेत्र से नौ कुल 115 जोड़ों का विवाह कराया गया। इनमें ताखा से सात, भरथना तथा बसरेहर से एक-एक मुस्लिम वर्ग की महिलाओं का निकाह पढ़ाया गया।

भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, एससी-एसटी प्रदेश आयोग सदस्य पूर्व विधायक केके राज, प्रभारी सीडीओ डीडी वर्मा, बीएसएस उमानाथ, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविद्र कुमार शशि, प्रधान सहायक मोहम्मद सलीम तथा सरदार इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों-कर्मियों ने सभी जोड़ों पर जमकर पुष्पवर्षा की। समारोह का संचालन आश्रम पद्धति स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र त्रिपाठी ने की।

भरथना विधायक सावित्री कठेरिया ने इस योजना को गरीब वर्ग की कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुपम भेंट बताते हुए कहा कि गरीबों को जितना ध्यान भाजपा सरकार दे रही है, उससे पूर्व किसी सरकार ने नहीं दिया। इस योजना के माध्यम से हर वर्ग की गरीब कन्या को ससुराल में आत्मनिर्भर होने का मौका मिलता है। आप सभी का वैवाहिक जीवन सुखमय रहे इसकी कामना करती हूं। सभी बेटियों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस भी प्रदान कराई जाए।

सामूहिक कन्या विवाह योजना में 115 कन्याओं में सबसे ज्यादा एससी वर्ग की 76, पिछड़ा वर्ग की 28, मुस्लिम वर्ग की नौ जबकि सामान्य वर्ग से दो कन्याओं को लाभ मिला। दो लाख रुपये की सालाना आय वाले सभी वर्ग के लोगों की कन्याओं को इस योजना का लाभ समान रूप से मिलता है। 35 हजार रुपये कन्या के खाता में प्रेषित किए जाते हैं। 10 हजार रुपये से दहेज का सामान तथा छह हजार रुपये विवाह आयोजन पर व्यय किए जाते हैं।

Comment here