लखनऊ: यूपी में सुरक्षा का टीका प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द मिले इसके लिए योगी सरकार संकल्पबद्ध है। प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के तौर पर टीकाकरण को एक मजबूत हथियार माना जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश में जल्द से जल्द टीका कवर लेने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यूपी में अब तक 17 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 11 करोड़ 70 लाख से अधिक पात्र लोगों को टीके की पहली डोज व 05 करोड़ 69 लाख से अधिक पात्र लोगों को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है।
कम समय में तेजी से टीकाकरण करने वाले यूपी मे अब तक 79.35 प्रतिशत पात्र लोगों ने पहली और 38.60 प्रतिशत पात्र लोगों ने दूसरी डोज का टीका कवर प्राप्त कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में प्रतिदिन टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में रोजाना अभी 13 से 15 लाख लोगों का टीकाकरण प्रतिदिन किया जा रहा है। सीएम ने इस संख्या में वृद्धि करते हुए प्रतिदिन 20 लाख टीकाकरण करने के निर्देश हैं।
निगरानी समिति गांवों में सक्रिय
कोरोना के पहली व दूसरी लहर में निगरानी समितियों ने गांवों व शहरों में संक्रमण पर लगाम लगाने का कार्य किया। ऐसे में नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से इन निगरानी समितियों को कमान सौंपी गई है। टीकाकरण की दूसरी डोज की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीकाकरण की व्यवस्थाएं फिक्स्ड बूथ क्लस्टर अप्रोच, मेगा वैक्सीनेशन डे का आयोजन किया जा रहा है। क्लस्टर मॉडल के जरिए जिन ग्रामों, मोहल्लों में प्रथम डोज लगाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया था उन ग्रामों में क्लस्टर मॉडल के तहत दूसरी डोज को लगाने का काम किया जा रहा है।
16 नए मामलों की हुई पुष्टि
सर्वाधिक टेस्ट व टीकाकरण करने वाले प्रदेश में अब तक 08 करोड़ 91 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में हुई टेस्टिंग में 16 नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई इस दौरान 02 लोगों ने संक्रमण को मात दी। प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 139 है वहीं रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.