सुलतानपुरः आज 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, धर्मपत्नी श्रेया गुप्ता व पुत्र आदित्य के साथ अपने आवास पर कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के मानकों का पालन करते हुए योगाभ्यास किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अपने परिवार के साथ कैम्प कार्यालय/आवास पर विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं कर जनपद के समस्त विभागों एवं नागरिकों से योग के सम्बन्ध में की अपील।
जिलाधिकारी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। इसे नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, जिससे अनेकों बीमारियों से बचाव होता है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हम सभी को नियमित रूप से प्रतिदिन योग करना चाहिये तथा लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील की। उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जीवन शैली में योग का बड़ा महत्व है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.