लखनऊ: एक गाना है, सुनने,सुनाने और गुनगुनाने में अच्छा लगता है। आज फिर तुमपे प्यार आया है बेहद और बेशुमार आया है। उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति इन दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का प्यार कुछ इसी तरह उमड़ रहा है। पर उनकी तरह ही यह प्यार मौसमी है।
यह बातें प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पहले की तरह प्रियंका उसी तरह गायब हो जाएंगी जैसे गधे के सिर से सींग।
मैडम वाड्रा दावे तो आसमान से चांद-सितारे तोड़ कर जमीं पर लाने का वायदा कर रही हैं। कोई उनसे यह तो पूछे कि आपके पाव के नीचे की जमीन (संगठन और कार्यकर्ताओं) जमीन कहां है? यह तो वही वाली बात हो गई कि "घर में नहीं दाने अम्मा चलानी भुनाने"। उनका यही प्यार और दरियादिली पंजाब,राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों के लिए क्यों नहीं उमड़ता। तंज कसते हुए सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि बेवजह गाल बजाने में प्रियंका का कोई जवाब नहीं। पर इसका कोई लाभ नहीं। प्रियंका लाख कोशिश कर लें पर अंतिम नतीजे "ढाक के तीन पात" ही होने वाले हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.