गोरखपुर: विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में सियासत तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने पलटवार किया है। रवि किशन ने कहा कि ओवैसी योगी आदित्यनाथ को छूकर भी दिखाएं, वह पैदल हैदराबाद वापस जाएंगे। इस बार यूपी चुनाव में ओवैसी की AIMIM ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पिछले दिनों एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अगले साल सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी थी।ओवैसी की चुनौती का जवाब देते हुए भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'ओवैसी जी ने महाराज जी को टीवी चैनल पर चैलेंज किया। ओवैसी साहब, सदन में भी आपसे अक्सर मुलाकात होती है और आपसे मेरी वार्तालाप भी हुई है एक दो बार। 19 से फिर सदन है, फिर बोलूंगा वहां, ओवैसी साहब वो जो आपने महाराज जी को आपने सरेआम चैलेंज किया है देश के सामने कि योगी जी को हरा दूंगा।'
'बीजेपी संगठन से चैलेंज स्वीकारता है'
रवि किशन ने आगे कहा, 'सुन लो ओवैसी साहब, 24 करोड़ की जनता, भारतीय जनता पार्टी का संगठन, हिंदू युवा वाहिनी का संगठन, आपका ये चैलेंज स्वीकारता है, आप महाराज जी को हराएंगे क्या छूकर तो दिखाओ। पैदल हैदराबाद जाओगे।'
'योगी के तेज से ही नष्ट हो जाओगे'
बीजेपी सांसद ने सहजनवा में एक कार्यक्रम में कहा, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं और वे रोज ढाई घंटे आरती करने वाले संन्यासी हैं। असदुद्दीन ओवैसी आप उनके तेज से ही नष्ट हो जाओगे।'
राजभर के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान
असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा था कि वह 2022 में उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे। ओवैसी ने ओमप्रकाश राजभर और बाबू सिंह कुशवाहा के भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.