उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ की चुनाव आयोग से की शिकायत

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आज गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की धमकियों का ज़िक्र करते हुवे उनकी शिकायत की है। अपनी चिट्ठी में सपा ने सीएम योगी के आगरा में गर्मी उतारने के बयान का भी ज़िक्र किया है।सपा ने कहा है कि वह […]

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आज गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की धमकियों का ज़िक्र करते हुवे उनकी शिकायत की है। अपनी चिट्ठी में सपा ने सीएम योगी के आगरा में गर्मी उतारने के बयान का भी ज़िक्र किया है।सपा ने कहा है कि वह लगातार हमारे कार्यकर्ताओं को गुंडा मवाली बोल रहे है।

सीएम योगी दे रहे धमकी 
चुनाव आयोग को भेजी अपनी चिट्ठी में सपा ने लिखा है कि सीएम योगी धमकी दे रहे हैं कि आगरा में 10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलेगा। इसके अलावा वे लगातार सपा नेतृत्व को गुंडा, मवाली और माफिया बोल रहे हैं। सपा ने अपनी चिट्ठी में योगी के गर्मी उतारने वाले बयान का भी जिक्र किया है।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में दिए गए अपने बयान में कहा था कि 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी उतार दिया जायेगा। साथ ही कई मंचो से योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुवे सपा सरकार को गुंडा राज जैसी शब्दों से भी नवाज़ा था। अब देखना होगा कि सत्ता पक्ष के खिलाफ पड़ी इस शिकायत पर चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है।