लखनऊः प्रदेश में दैनिक कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सख्त कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के साथ स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है। सोमवार को आयोजित टीम 9 की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राज्य में इंटरमीडिएट स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 16 अगस्त से फिर से खुलेंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय 1 सितंबर से फिर से खोले जायेंगे। राज्य सरकार 5 अगस्त से कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ की जाए।
मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण के विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी करे। मुख्यमंत्री योगी ने सभी परिषदीय विद्यालयों में सैनिटाइजेशन कराने, शौचालयों की साफ-सफाई कराने और कक्षाओं को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग को बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय कर इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों ने कक्षाएं फिर से खोलने का आदेश दिया है। हालांकि, छात्रों के लिए स्कूल में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं किया गया है। दिल्ली और तमिलनाडु में अभी स्कूल खोलने का फैसला नहीं लिया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.