लखनऊ: जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही 'हर घर जल' योजना को लेकर योगी सरकार बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुद्ध पेयजल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निर्देश दिया है कि इस योजना में कराए जा रहे काम का थर्ड पार्टी आडिट कराया जाए। अगले दो माह में पचास लाख कनेक्शन दिए जाएं। वहीं, मुख्य सचिव आरके तिवारी से हर हफ्ते मिशन की साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए कहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना को लागू करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य पूरा होगा। जन स्वास्थ्य में स्वच्छ पेयजल की महती भूमिका है। विभिन्न जिलों में चल रहे सभी काम समय से पूरे कर जनता को लाभान्वित किया जाए। निर्देश दिया कि योजना के तहत किए गए कार्याें की प्रगति रिपोर्ट समय से अपलोड की जाए और प्रोजेक्ट का थर्ड पार्टी आडिट भी कराएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाइप की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। अगले दो महीने में 50 लाख कनेक्शन देने की दिशा में काम करें। निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्धता के साथ हासिल करें और मुख्य सचिव स्तर पर इस योजना की साप्ताहिक समीक्षा की जाए।
प्रस्तुतिकरण करते हुए प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति अनुराग श्रीवास्तव ने बीती 12 मार्च के बाद निर्माण कार्य संबंधी लक्ष्यों का ब्योरा रखा। नए काम शुरू करने के विभिन्न चरणों के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डा.महेंद्र सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद आदि उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.