लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हित और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य से निरन्तर कदम उठाए गये हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के समुचित समावेशी विकास हेतु मिशन युवा शक्ति संचालित किया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन रोजगार को भी इसका भाग बनाया जाए। मिशन युवा शक्ति के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं के लिए संचालित नौकरी, रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण आदि की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को और प्रभावी तथा समयबद्ध ढंग से लागू किया जाए।सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर ‘मिशन युवा शक्ति’/‘मिशन रोजगार’ के सम्बन्ध में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाअओ हेतु मार्गदर्शन के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ लागू की गयी है। 18 से 25 वर्ग के युवाओं के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी है। योजना के अन्तर्गत साक्षात कक्षाओं का शीघ्र पुनर्संचालन प्रारम्भ किये जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि योजना का सभी मण्डल मुख्यालयों पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, कुछ अन्य बड़े जनपदों में भी लागू किया जाए। ‘मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना’ को भी और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल द्वारा युवाओं के समावेशी विकास हेतु कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके माध्यम से युवाओं की शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार/उद्यमिता विकास, रोजगार के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों की रणनीति के बारे में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किये गये।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त एस0 राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग, अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल डिम्पल वर्मा, प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.