उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: जुलाई में 30 करोड़ पौधे लगाए जायेंगे, सीएम योगी ने दी हरी झंडी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन में 30 करोड़ पौधारोपण के बजाय जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ पौधे रोपने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण उन्होंने इस बार लक्ष्य पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अभी तक […]

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन में 30 करोड़ पौधारोपण के बजाय जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ पौधे रोपने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण उन्होंने इस बार लक्ष्य पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अभी तक योगी सरकार पौधारोपण के बड़े-बड़े लक्ष्य एक दिन में ही पूरा करवाती थी। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समयबद्ध ढंग से तैयारी करते हुए संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्रवाई करें। पौधारोपण के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल और शारीरिक दूरी के मानकों का पालन किया जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सरकारी आवास पर 30 करोड़ पौधारोपण अभियान की तैयारियों एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि समय रहते पौधों की नर्सरी और गड्ढों की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया जाए। पौधारोपण के लिए पौधों का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वे पर्यावरण, मानव व समाज के हित की दृष्टि से अनुकूल, उत्तम व उपयोगी हों। उन्होंने बरगद, पीपल, पाकड़, नीम, आम, जामुन, सहजन, सागौन, इमली आदि प्रजातियों के साथ ही फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों के रोपण पर बल दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के वनावरण व वृक्षावरण में वृद्धि होने से जैव विविधता का संरक्षण एवं विकास होगा। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान में व्यापक जनजागरूकता व जनसहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। पौधारोपण अभियान के तहत अनिवार्य रूप से जियो टैगिंग सुनिश्चित की जाए। पौधारोपण एक्सप्रेस-वे, हाईवे, सड़क, नहर, औद्योगिक परिसर, राजकीय भूमि सहित अन्य उपयुक्त स्थलों पर किया जाए। प्रत्येक जिले में एक औषधि वाटिका की स्थापना की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पौधे रोपित किए जाएं, उनकी पूरी देखभाल व सुरक्षा होनी चाहिए। इसके लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था हो।

वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश विगत वर्षों में सर्वाधिक पौधारोपण करने वाला राज्य बना है। 'हेरिटेज ट्री' के चयन और संरक्षण के संबंध में कार्य किया जा रहा है। पौधारोपण के लिए सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुसार पौधे दिए जाएंगे। बैठक के दौरान मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comment here