लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना काल में भी गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं। वह कोरोना की दूसरी लहर में भी गरीबों का ख्याल रखते हुए कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने जीवन और जीविका बचाने के लिए प्रदेश में पूर्णत: लॉकडाउन लागू नहीं किया। जबकि अन्य प्रदेशों में पूर्णत: लॉकडाउन लागू किया गया था। सीएम योगी कोरोना के कारण लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स की मदद भी भरपूर कर रहे हैं। जिस कारण यूपी पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में देश में पहले पायदान पर है।
सीएम योगी ने आपदा काल में रोज खाने कमाने वाले, पटरी दुकानदार, दैनिक मजदूर और फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों को ध्यान में रखकर पूर्णत: लॉकडाउन नहीं लगाया। कोरोना कर्फ्यू में उद्योगों को भी संचालन की छूट दी गई, ताकि लोगों के जीवन के साथ जीविका को भी बचाया जा सके। इसके बाद रोज खाने कमाने वालों की मदद में भी सीएम योगी अव्वल साबित हुए हैं। केंद्र सरकार की पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में देश में सबसे ज्यादा यूपी में 9,56,657 आवेदनों में से 6,33,920 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं और 5,71,821 आवेदकों को लोन भी दे दिए गए हैं।
दूसरे नंबर पर तेलंगाना में 3,52,128 आवदेन स्वीकृत हुए हैं और 3,11,143 लोगों को लोन दिए गए हैं। ऐसे ही तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में 4,81,820 आवेदनों में से 3,44,551 आवेदन स्वीकृत हुएए और 3,16,609 लोगों को लोन दिए गए हैं। चौथे नंबर पर महाराष्ट्र में 4,15,486 आवेदनों में से 2,02,790 आवेदन स्वीकृत हुए और 1,48,181 लोगों को लोन दिए गए हैं। सूडा निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द लोगों को योजना का लाभ मिले।
देश में टॉप टेन नगर निगमों में पांच यूपी के
पीएम स्वनिधि योजना में देश के टॉप टेन नगर निगमों में पांच यूपी के हैं। इसमें ग्रेटर वारंगल नगर निगम 36,764 में से 27,818 लोन स्वीकृत हुए हैं और 26,524 लोगों को लोन दिए गए हैं। निजामाबाद नगर निगम में 17,688 में से 15,434 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। जबकि 26,524 लोगों को लोन दिए गए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर यूपी से गोरखपुर नगर निगम में 27,339 आवेदनों में से 17,575 स्वीकृत हुए हैं और 14,866 लोगों को लोन दिए गए हैं। इसी तरह चौथे नंबर पर अलीगढ़ नगर निगम, पांचवें पर बरेली नगर निगम, छठे पर खम्माम नगर निगम, सातवें पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम, आठवें पर मुरादाबाद नगर निगम, नौवें पर करीमनगर नगर निगम और 10वें नंबर पर सहारनपुर नगर निगम है।
यह मिलती है सुविधा
स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार तक सिक्योरिटी फ्री लोन की सुविधा मिलती है। नियमित भुगतान करने पर सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और डिजिटल लेन-देन करने पर 1200 रुपए प्रति वर्ष का कैश बैक मिलता है। इसके अलावा समय से भुगतान करने पर अगली बार लोन मिलने में सुविधा और बड़ी धनराशि का लोन देने की भी योजना है। पिछले साल एक जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की थी। रेहड़ी और पटरी दुकानदार नए सिरे से फिर से अपना काम शुरू कर सकें, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 10,000 रुपए तक का लोन मुहैया कराया जाता है। स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.