
लखनऊ: कोरोना को मात देने के लिये योगी सरकार ने सोमवार से रिक्शा-आटो चालाकों, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी और फल-सब्जी विक्रेताओं के निशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के शुरू होते ही छोटे व्यवयास से जुड़े लोगों की वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ लगना शुरु हो गई है। टीकाकरण कराने की सुविधा मिलने से उनमें खुशी है। सीएम योगी की ओर से की गई अपील का जबदरस्त असर हुआ है और टीकाकरण ने धीरे-धीरे पूरे यूपी में जन अभियान का रूप ले लिया है। यूपी में कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किये जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या बिलकुल कम हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम 9 के अधिकारियों से कहा है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं इसके लिये जागरूकता और प्रसार में कोई कमी न छोड़ी जाए। यूपी में अभी तक 02 करोड़ 30 लाख 02 हजार 546 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अगले माह प्रतिदिन 10 से 12 लाख वैक्सीन डोज लगाने का जो लक्ष्य रखा गया है उसकी तैयारी भी पूरी कर ली जाए। उन्होनें कोल्ड चेन को व्यवस्थित रखते हुए इस संबंध में सभी जरूरी तैयारियां समय से पूरे करने भी निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये शुरू हुए प्रत्येक वर्ग के टीकाकरण अभियान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक जबदस्त उत्साह देखा जा रहा है। गौरतलब है कि योगी सरकार में 18 से 44 आयु और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण जारी है। 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिये 5000 सेंटर बनाए गये हैं। जबकि 45 की आयु के ऊपर के लोगों के लिये 3000 सेंटर संचालित है। इसके साथ ही 12 साल से कम उम्र के अभिभावकों के लिये 200 बूथ बनाए गये हैं। महिलाओं के लिये विशेष रूप से पिंक बूथों का गठन किया गया है जिनपर केवल महिलाओं का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार से रिक्शा-आटो चालाकों, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी और फल-सब्जी विक्रेताओं के निशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक जनसंख्या को जल्द से जल्द टीकाकरण कराना है।


Comment here
You must be logged in to post a comment.