नव वर्ष के आज पहले दिन होने की वजह से आज के दिन की महत्ता बढ़ जाती है। ऐसे में बाबा को जलार्पण करने हेतु आज काफी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रतीक्षारत देखा गया। आज के दिन जहाँ लोग पिकनिक मनाना या पर्यटक स्थलों पर घूम-फिर कर आनन्द लेना चाहते हैं। वहीं जलार्पण हेतु श्रद्धालुओं की तादाद में हुआ इजाफा इस बात का प्रमाण है कि आस्था का कोई और विकल्प नहीं हो सकता। वही अर्द्धरात्रि से ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध हो प्रतीक्षारत देखा गया। सुबह तक इनकी कतार धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए बी0एड0 काॅलेज तक थी। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आज होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीय ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय व लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने हेतु प्रशासन रात्रि से ही मुस्तैद दिखा।
इसके अलावे आज सुबह मंदिर पट खुलने के पश्चात बाबा का जलार्पण शुरू होते हीं पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो गया। आज शाम तक जहाँ बाबा को जलार्पण करने वाले लोगों की कुल संख्या 138,687 हैं। वहीं शीघ्रदर्शनम् के जरिये 8110 लोगों ने जलार्पण किया। नव वर्ष के प्रथम दिन पर जलार्पण करने की एक सुखद अनुभूति श्रद्धालुओं में देखी गयी। वही वर्तमान में समय में आप सभी से आग्रह होगा बढ़ते ओमिक्रोन के संक्रमण को देखते हुए कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए कोविड टीका लगवाना अवश्य सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहें।
Comment here
You must be logged in to post a comment.