विविध

धन, संतान प्राप्ति, वशीकरण, रोग निवारण के लिए मां पीतांबरा की करें साधना

अत्यधिक धन, संतान प्राप्ति, वशीकरण एवं उच्चाटन, शत्रु एवं रोग नाशक जैसे कार्य की पूर्णता हेतु माँ पीताम्बरा की साधना करे 10 दिन तक ब्रह्म नियम से की गई साधना भी आपके अपूर्ण कार्यो को पूर्णता प्रदान करती है। हल्दी माला 8 प्रति दिन 10 दिन तक समय प्रातः 4 से 8 या रात्रि 10 […]

अत्यधिक धन, संतान प्राप्ति, वशीकरण एवं उच्चाटन, शत्रु एवं रोग नाशक जैसे कार्य की पूर्णता हेतु माँ पीताम्बरा की साधना करे 10 दिन तक ब्रह्म नियम से की गई साधना भी आपके अपूर्ण कार्यो को पूर्णता प्रदान करती है।

हल्दी माला 8 प्रति दिन 10 दिन तक समय प्रातः 4 से 8 या रात्रि 10 से 2 में करे, 10 दिन हवन जाप मंत्र से ही हवन करें आहुति 5 माला हवन में गाय का घी एवं आम, पीपल, पलाश गुलर एवं अकाव की लकड़ी ही प्रयोग करना है।पिला आसन पिले कपड़े देवी प्रतिमा या ह्लीं बीज की पूजा करे।

मंत्र – ऊँ श्री हृीं ऐं भगवती बगले मे श्रियं देहि-देहि ह्लीं स्वाहा।।

1- संतान प्राप्ति के लिए: अशोक के पत्ते, कनेर के पुष्प, तिल व दुग्ध मिश्रित चावल , मावे से हवन करना चाहिए।

2- अत्यधिक धन प्राप्ति के लिए चंपा के पुष्प से हवन करना चाहिए।

3- देव-स्तवन एवं तंत्र-सिद्धि के लिए नमक, शक्कर, घी से हवन करना चाहिए।

4- आकर्षण के लिए शहद सरसों से हवन करना चाहिए।

5- वशीकरण एवं उच्चाटन के लिए गिद्ध एवं कौए के पंख, तेल, राई, शहद, शक्कर से हवन करना चाहिए।

6- शत्रु नाश के लिए शहद, घी, दुर्वा पलाश पुष्प से हवन करना चाहिए।

7- रोग नाश के लिए गुग्गल, घी , सरसो से हवन करना चाहिए।

8- राज वश्यता के लिए गुग्गल व तिल से हवन करना चाहिए।

9- जेल से मुक्ति व गृह-शांति के लिए पीली सरसों, काले तिल, घी, लोभान, गुग्गल, कपूर, नमक, काली मिर्च, नीम की छाल से हवन करना चाहिए।