नई दिल्लीः कश्मीर की चेरी का स्वाद देश-विदेश में हर कोई लेना चाहता है। कश्मीर की मिश्री वैरायटी की चेरी को पहली बार श्रीनगर से दुबई के लिये निर्यात किया गया है और जल्द ही यह देश की मंडियों में भी उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और साथ ही साथ विश्व बाजार में हमारी हिस्सेदारी को भी बढ़ायेगा। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने टिवीट् कर लिखा, ‘‘कश्मीर की चेरी का स्वाद, अब दुबई भी रखेगा याद। कश्मीर की मिश्री वैरायटी की चेरी को पहली बार श्रीनगर से दुबई के लिये निर्यात किया गया। भारतीय कृषि उत्पादों का बढ़ता निर्यात किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ ही विश्व बाजार में हमारी हिस्सेदारी बढ़ायेगा।’’
इसके साथ ही आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर की मशहूर रसीली चेरी, खाना चाहते हैं तो कुछ दिनों का इंतजार करें। आपको जल्द ही देशभर की मंडियों में जम्मू कश्मीर की रसीली चेरी, आलूबुखारा और खुबानी जैसे मीठे फल खाने को मिल जाएंगे। और तो और यह सीधा बागवानों में तैयार होकर आपके पास कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे। है न मुंह में पानी लाने वाली और मजेदार बात।
जम्मू कश्मीर की प्रदेश सरकार ने स्थानीय बागवानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए जल्द ही नष्ट होने वाले ताजा फल और सब्जियां देश की अन्य मंडियों में पहुंचाने के लिए हवाई जहाज की सेवा प्रदान करेगी। इससे फल उत्पादकों को अपने फल खराब होने की चिंता से मुक्ति भी मिलेगी और देशभर के लोगों को रसीले फल खाने का मौका भी मिलेगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.