विदेश

पीएम मोदी ने जेलेंस्की को कहा- यूक्रेन संकट बड़ा मानवीय मुद्दा

पहली मुलाकात में यूक्रेन ने भारत से अतिरिक्त मदद की मांग

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात की और उन्हें भारत की तरफ से आश्वस्त किया है कि यूक्रेन संकट के समाधान को लिए जो भी संभव होगा वह कोशिश की जाएगी। यह पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच पहली मुलाकात है।

फरवरी, 2022 में रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला के बाद दोनो नेताओं के बीच कई बार टेलीफोन पर बातचीत हुई है। रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग जुटाने में जुटे जेलेंस्की की सरकार लगातार भारत से संपर्क साधने की कोशिश में जुटी हुई है और साथ ही भारत से अतिरिक्त मदद की मांग भी की गई है। इस मदद को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि मानवीय आधार पर यूक्रेन जनता को मदद किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की को कहा कि यूक्रेन के संकट को एक बड़ा मानवीय मुद्दा करार दिया है।

पीएम मोदी और जेलेंस्की की यह मुलाकात जापान में हिरोशिमा में हुई। इस मुलाकात के दौरान विदेशमंत्री एस जयंशकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय क्वात्रा मौजूद थे।

पीएम मोदी ने जेलेंस्की के साथ बैठक में कहा कि यूक्रेन का संकट पूरी दुनिया के लिए एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है और विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। लेकिन मैं इसे सिर्फ राजनीति या अर्थ का मुद्दा नहीं मानता बल्कि मेरे लिए यह मानवता का मुद्दा है। युद्ध का असर क्या होता है आप हम सबसे बेहतर जानते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष यूक्रेन युद्ध के बाद जो हमारे बच्चे वहां से लौटे तब हमें आपकी वेदना और यूक्रेन के नागरिकों की वेदना का भली-भांति पता चला। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसके समाधान के लिए भारत और व्यक्तिगत तौर मैं जो भी संभव होगा कोशिश करेंगे।

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दोनो नेताओं ने आगे भी संपर्क में रहने की बात कही है।