विदेश

25 वर्षों तक पोप रहे 95 वर्षीय बेनेडिक्ट का निधन

पहले पोप, जिन्होंने दिया था इस्तीफा

वैटिकन सिटी: पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट (Pope Benedict) का वैटिकन सिटी (Vatican City) में निधन हो गया है। पोप 95 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने उनके देहांत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर वेटिकन के मैटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया। वे करीब 25 वर्षों तक पोप रहे।

पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट वेटिकन में 16वें पोप रहे हैं और जर्मन धर्मशास्त्री भी रहे हैं। पोप बेनेडिक्ट 600 वर्षों में पहले ऐसे पोप हैं जिन्होंने इस्तीफा दे दिया था। प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने एक बयान में कहा-दुख के साथ मैं आपको सूचित करता हूं कि पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट का वेटिकन में मैटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया।

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में पोप फ्रांसिस ने अपने साप्ताहिक संबोधन के दौरान खुलासा किया कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट ‘बहुत बीमार’ थे और लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा।