लखीमपुर (असम): जिले के जाने-माने शिक्षाविद, लखीमपुर वाणिज्य महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष, लखीमपुर के स्पअपदह मदबलबसवचमकपं कहे जाने वाले बाजार रोड निवासी ब्रजेन शर्मा बरुवा का कल शाम 4 बजे गुवाहाटी के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में देहांत हो गया। उनके निधन की खबर से लखीमपुर में शोक का माहौल छा गया। उनके निधन से लखीमपुर की अपूरणीय क्षति हुई है। लखीमपुर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। स्थानीय शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन के भवन निर्माण के लिए स्व खगेन्द्र नाथ चांग काकोटी से जमीन दिलवाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
विभिन्न संस्था संगठनों ने स्व शर्मा बरुवा के निधन पर शोक जाहिर किया है और मृतात्मा की शांति व सद्गति हेतू ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.