बिहार

युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, मौके पर ही मौत

रोहतासः जिले के बिक्रमगंज में अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का मोबाईल फोन लेकर हत्यारे वहां से भाग निकले। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव वार्ड संख्या 21 निवासी धीरज […]

रोहतासः जिले के बिक्रमगंज में अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का मोबाईल फोन लेकर हत्यारे वहां से भाग निकले। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव वार्ड संख्या 21 निवासी धीरज कुमार उम्र लगभग 37 वर्ष पिता स्वर्गीय मुरारी प्रसाद सिंह को घर से बुलाकर अपराधियों ने बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के समीप मारी गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

बताया जाता है कि धीरज (मृतक) का मोबाईल फोन पर 12.45 तक वाट्सएप चालू था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या से गुस्साए लोगों ने बिक्रमगंज में सड़क जाम किया खबर भेजने तक घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपराधियों को धरपकड़ हेतू अभियान तेज कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बताने से किया इनकार किया है।

Comment here