बिहार

जहरीली शराब मामले में मरने वालों की संख्या 45 हुई, 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

पटना: बिहार में  जहरीली शराब कांड अब भयानक रूप लेते जा रहा है। जहरीली शराब के शिकार लोगों के मौत में दिनोंदिन इजाफा ही हो रहा है ।इसके साथ ही प्रभावित लोग अब आंखों की रोशनी के शिकार हो रहे हैं। उन्हें आंखों से दिखाई पड़ना बंद हो गया है । पिछले 24 घंटे में […]

पटना: बिहार में  जहरीली शराब कांड अब भयानक रूप लेते जा रहा है। जहरीली शराब के शिकार लोगों के मौत में दिनोंदिन इजाफा ही हो रहा है ।इसके साथ ही प्रभावित लोग अब आंखों की रोशनी के शिकार हो रहे हैं। उन्हें आंखों से दिखाई पड़ना बंद हो गया है । पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती चार लोगों की मौत हो गई जिसमें दो गोपालगंज और दो समस्तीपुर के हैं।

इस शराब कांड  में अब तक 10 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। जिसमें तीन थानेदार सस्पेंड कर दिए गए हैं ।18 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस एवं सजग हो गया है। पटना एवं इसके आसपास के जिलों में देसी शराब की भट्टियों के खिलाफ  पुलिस ने अभियान चलाया है। फतुहां में 20 से अधिक शराब की भट्टी ध्वस्त किए गए। 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।फतुहां के गौरीपुदाह, बलवा और ठेकुआ गांव में बड़े पैमाने पर शराब की भठ्ठी चल रही थी। बख्तियारपुर में भी  छठ को लेकर गंगा घाट के निरीक्षण के दरमियान गंगा किनारे देदौर गांव में पुलिस को देसी शराब का जखीरा मिला है। समस्तीपुर में जल्दी शराब पीकर पटना के पीएमसीएच में भर्ती दो लोगों संग्रामपुर के श्याम नंदन चौधरी और  रूपाली के वीर चंद्र राय की आज मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार सभी लोग शुक्रवार की देर शाम चक सीमा के अभिलाख राय और भगवान राय से शराब खरीदकर उसके साथ शराब पिया था। 5 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से अधिकांश के आंखों की रोशनी चली गई है। समस्ती पुर के एस पी मानव अजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब पीने से मौत की बात सामने आ रही है ।उधर गोपालगंज के तुरहा टोली में जहरीली शराब कांड के शिकार मनोरंजन सिंह तथा राज कुमार मिश्रा का इलाज भी पीएमसीएच में चल रहा था शनिवार को देर रात इनकी इन दोनों को भी मौत हो गई। पश्चिम चंपारण के नौतन में जहरीली शराब कांड  के शिकार लगभग दो दर्जन लोगो का मुजफ्फरपुर पटना और बेतिया में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से अधिकांश लोगों के आंख की रोशनी चली गई है।

इस बीच राज्य पुलिस मुख्यालय ने शराबबंदी अभियान को ठेंगा दिखाने वाले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में विफल रहने के आरोप में बेतिया के नौतन थानाध्यक्ष मनीष शर्मा ,गोपालगंज कर मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष शशी रंजन  और एक चौकीदार के साथ ही  मुजफ्फरपुर के सरैया के थानाध्यक्ष रविंद्र यादव तथा प्रभारी थाना अध्यक्ष कलमुद्दीन सहित 4 चौकीदारों को सस्पेंड कर दिया गया है। राजधानी पटना के गोपालपुर थाना ध्यक्ष ने अपने ही थाना क्षेत्र के चौकीदार सोना गोपालपुर के मनोज कुमार और बैरिया के चौकीदार विनय कुमार को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।इधर पीरबहोर थाना क्षेत्र के भवर पोखर में भी आज देर शाम पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जबरदस्त छापामारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

जहरीली शराब कांड में अलग-अलग जिलों में लोगों के मरने की वारदातों से बिहार का पुलिस और प्रशासनिक महकमा जहां पूरी तरह सकते में है, वही सियासी गलियारे में भी काफी हलचल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाने, समीक्षा करने तथा लोगों से शराब नहीं पीने की बात कर रहे हैं तो वही  विपक्षी दल भी जहरीली शराब कांड के बहाने  राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Comment here