बिहार

धनकुबेर निकला बेतिया का CO, 50 लाख से ज्यादा का सोना, 10 लाख नगद बरामद

पटनाः बिहार पुलिस की विजिलेंस टीम ने बेतिया के सीईओ श्याम प्रसाद के घर पर आज छापामारी कर ₹2,50,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी का नेतृत्व निगरानी पुलिस के डीएसपी अरुण पासवान ने किया। डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि रिश्वत लेते गिरफ्तारी के बाद जब उनके घर की तलाशी […]

पटनाः बिहार पुलिस की विजिलेंस टीम ने बेतिया के सीईओ श्याम प्रसाद के घर पर आज छापामारी कर ₹2,50,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी का नेतृत्व निगरानी पुलिस के डीएसपी अरुण पासवान ने किया। डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि रिश्वत लेते गिरफ्तारी के बाद जब उनके घर की तलाशी ली गई तो घर से 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी, जमीन के 7 डीड, एलआईसी निवेश के 16 कागजात और कई पासबुक बरामद हुए। 

डीएसपी ने बताया कि बेतिया के ही विनोद कुमार गुप्ता ने 29 अक्टूबर को सीओ श्यामा प्रसाद के खिलाफ निगरानी में ₹2,50,000 रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। निगरानी पुलिस ने जांच के क्रम में इस शिकायत को सही पाया और निगरानी थाना में कांड संख्या 045/2021 दिनांक 1/11/21 दर्ज कर मंगलवार की सुबह विजिलेंस की टीम ने डीएसपी पासवान के नेतृत्व में सीओ श्यामा प्रसाद के आवास पर छापा मारा और विनोद कुमार गुप्ता द्वारा उन्हें ₹2,50,000 नगद रिश्वत दिए जाने के दरमियान रंगे हाथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तारी के तत्काल बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर जब उनके घर की तलाशी ली गई तो निगरानी पुलिस  भी सकते में आ गई। 1 किलो सोने की बरामदगी देखकर डीएसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी  भौचक्के रह गए। इस सोने की कीमत 50,00,000 से भी ज्यादा बताई जाती है। पुलिस पटना लाकर उनसे पूछताछ कर रही है। उन्हें मुजफ्फरपुर के न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Comment here